गुलमोहर एन्क्लेव में बुजुर्गों और युवाओं ने करवाई श्रवण शक्ति की जांच
धारा न्यूज गुलमोहर एन्क्लेव के कम्युनिटी हॉल में रविवार को श्रवण शक्ति जांचने के लिए एक कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में सोसायटी के अधिकतर बुजुर्गों व युवाओं ने अपने कानों की निशुल्क जांच करवाई। स्पेक्ट्रा प्लस क्लीनिक की ओर से आयोजित यह निशुल्क कैम्प सुबह 10 बजे से लेकर सांय 4 बजे तक चला।रविवार की सुबह 10 बजे से सोसायटी के कम्युनिटी हॉल में स्पेक्ट्रा प्लस क्लीनिक की ओर से श्रवण शक्ति की जांच के लिए एक कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में सुबह से ही सोसायटी के लोग अपनी जांच करवाने पहुंचे। कैम्प में मौजूद चिकित्सकों ने कैम्प में आये सभी लोगों के कानों की निशुल्क जांच की। कैम्प के बारे में सोसायटी निवासी गौरव बंसल ने बताया कि समय समय पर सोसायटी में स्वास्थ्य सम्बन्धी कैम्प लगाए जाते रहते हैं। जिससे सोसायटी के लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं सोसायटी परिसर में ही उपलब्ध होती रहती हैं
local news :
local news :
local news :
local news :
local news :
local news :