धूमधाम से मनाई शनि जयंती, प्रसाद भी वितरित किया
जहाँगीराबाद। नगर के बिजलीघर चौराहे के निकट स्थित श्री सिद्धेश्वर मन्दिर में शनि जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मन्दिर परिसर के बाहर प्रसाद भी वितरित किया गया। बता दें कि विगत कई वर्षों से श्री सिद्धेश्वर मन्दिर में शनि जयंती के उत्सव मनाया जा रहा है। सोमवार को शनि जयंती के अवसर पर शनिदेव की प्रतिमा को सरसों के तेल से स्नान कराया गया। इसके बाद शनिदेव को वस्त्र पहनाकर, इत्र लगाकर फल-फूल चढ़ाकर विधि विधान से पूजा भी की गई। पूजा करने के बाद शनिदेव को हलवे का भोग लगाया गया। पूजा सम्पन्न होने के बाद मन्दिर परिसर के बाहर सभी भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मोहित अग्रवाल, कृष्ण कुमार, सौरभ सैनी, सोनू शर्मा, इंदिरा शर्मा, रश्मि गर्ग, सरिता गर्ग, लुभित, सुनील राघव आदि मौजूद रहे।
local news :
local news :
local news :
local news :
local news :
local news :