न्यायधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा ने वाटर कूलर का किया उद्घाटन
धारा न्यूज परमार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वधान में,तरुण चिटकारा के सौजन्य से,29,5,2022 दिन रविवार गाजियाबाद न्यायालय हवालात में, भयंकर गर्मी में पेशी के लिए आए मुलजिमओं के लिए,एक वाटर कूलर लगाया गया,जिसका शुभारंभ जनपद न्यायधीश श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा ने विधिवत उद्घाटन किया,उन्होंने परमार्थ सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन श्री वी के अग्रवाल को धन्यवाद दिया,कि आप लोगों ने यह जो काम किया है,बहुत ही निस्वार्थ और भावना से भरा हुआ है,उत्तर प्रदेश की पहली हवालात ऐसी होगी,जिसमें पेशी के लिए लाए हुए,कैदियों के लिए ठंडा पानी उपलब्ध रहेगा,जिसका हम दिल से धन्यवाद देते हैं,और भविष्य में भी आप ऐसे काम करते रहें,हम आपको शुभकामनाएं देते हैं,इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोट,1 श्री रामचंद्र यादव,श्रीमती नेहा सचिव जज,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, एवं अनेकों न्यायधीश मौजूद रहे,सभी न्यायाधीशों ने परमार्थ सेवा ट्रस्ट के सभी सहयोगी को धन्यवाद दिया,ट्रस्ट के लोकेश सिंगल,अजय गुप्ता,श्याम सुंदर गुप्ता,डॉ बी के हनुमान,राकेश अग्रवाल,हरीश मोहन गर्ग,प्रकाश गुप्ता,सुरेंद्र पाल त्यागी,हरिओम त्यागी,अरुण त्यागी,जी पी गोयल,राजीव गुप्ता,मधुकर गुप्ता,जितेंद्र भटनागर अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे,सभी सदस्यों ने जनपद न्यायाधीश एवं सभी न्यायाधीशों का वंदन अभिनंदन किया।
local news :
local news :
local news :
local news :
local news :
local news :