धारा न्यूज़

उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्योगों की समस्याओं को लेकर गंभीर

धारा न्यूज सचिन त्यागी समस्त संबंधित अधिकारीगण उद्यमियों की सभी प्रकार की समस्याओं एवं शिकायतों का तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए करें निस्तारन कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में उद्योग बंधु की बैठक में डीएम ने औद्योगिक विकास के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देश जनपद गाजियाबाद के औद्योगिक विकास को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित उद्योग बंधु की बैठक में संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा है कि जनपद गाजियाबाद औद्योगिक दृष्टि से पूरे प्रदेश का महत्वपूर्ण जनपद है। उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री भी औद्योगिक विकास को लेकर बहुत ही गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक औद्योगिक विकास संभव हो सके। जिलाधिकारी उद्योग बंधु की बैठक में उपस्थित उद्यमी प्रतिनिधियों की समस्याओं का गहनता के साथ अनुश्रवण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उद्योगों से जुड़ी हुई समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। बैठक में सर्वप्रथम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई जिसमें सभी संबंधित विभागों को समय सीमा उपरांत लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित किए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया एवं नगर निगम से संबंधित समय सीमा उपरांत लंबित प्रकरणों की संख्या अधिक होने के संबंध में नगर आयुक्त गाजियाबाद को उक्त प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कराए जाने हेतु कहा गया। नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि उनके स्तर से मोबाइल टावर स्थापना संबंधी समस्त प्रकरणों का निस्तारण करते हुए शासन को सूचित कर दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा पोर्टल पर भी उक्त को अद्यतन कराने हेतु निर्देशित किया गया। मैं0 स्वदेशी पॉलिटिक्स इंडस्ट्रियल कंपाउंड सेक्टर 17 कवि नगर गाजियाबाद के संबंध में नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त संदर्भ में उनके द्वारा यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों के साथ निरंतर बैठक की जा रही हैं। उक्त क्षेत्र से संबंधित एस्टीमेट भी उनके द्वारा तैयार करा लिए गए हैं जो शीघ्र ही यूपीसीडा के अधिकारीयों के साथ बैठक में प्रस्तुत किए जायेगे। एस्टीमेट पर स्वीकृति प्राप्त होते ही उक्त क्षेत्र के हैंड ओवर एंड टेकिंग ओवर की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। साथ ही बैठक में कवि नगर उद्योग क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा अनुरोध किया गया कि स्वदेशी पॉलिटेक्स कंपाउंड के सभी गेट खुलवाया जाए जिससे कि यहां के उद्यमियों को आने जाने में कोई परेशानी न हो। जिलाधिकारी द्वारा उप महाप्रबंधक यूपीसीडा एवं क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा गाज़ियाबाद को उक्त का स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल गेट खुलवाए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक के साथ नगर निगम से संबंधित अन्य बिंदुओं पर भी नगर आयुक्त गाजियाबाद की उपस्थिति में बिंदुवार चर्चा की गई। जनपद के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण को हटाए जाने के संबंध में नगर आयुक्त गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा अतिक्रमण को हटाए जाने हेतु क्षेत्रवार रोस्टर तैयार कर दिया गया है जिसके अंतर्गत 15 दिन में सभी औद्योगिक क्षेत्रों से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। नगर आयुक्त गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्रों में अवस्थापना संबंधी कार्य कराए जाने हेतु 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत टेंडर स्वीकृत किए जा चुके हैं शीघ्र ही आगामी कार्यवाही पूर्ण होते ही सभी क्षेत्रों में कार्य कराए जाएंगे। कुछ क्षेत्रों जैसे बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया, हर्षा इंडस्ट्रियल कंपाउंड इंडस्ट्रियल एरिया कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया आदि में कार्य प्रारंभ कराया जा चुका है। सौर ऊर्जा मार्ग ब्रिज विहार नाले के ऊपर पुलिया के निर्माण के संबंध में नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त प्रकरण काफी समय से लंबित चल रहा है। अतः उक्त पुलिया का निर्माण आवश्यक है। जिलाधिकारी द्वारा उप महाप्रबंधक यूपीएसआईडीसी निर्माण खंड प्रथम गाजियाबाद को आईआईटी दिल्ली एवं नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उक्त पुलिया के निर्माण हेतु यथोचित एस्टीमेट एवं प्रस्ताव तैयार कर उनके मुख्यालय को प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साउथ साइड जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के ऊपर आर पार कर रहे उच्च क्षमता वाले तारों को भूमिगत किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा को औद्योगिक संगठन के साथ उक्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या मुख्यालय को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए गए। वाणिज्य कर विभाग के सचल दस्तों द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में मालवाहक पर किए जाने वाली अव्यवहारिक कार्यवाही पर बैठक में उपस्थित ज्वाइंट कमिश्नर एस आई बी वाणिज्य कर विभाग गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि इस प्रकार की शिकायत उन्हें पूर्व में भी प्राप्त हुई है, जिसका निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही भी की गई है। यदि कोई ऐसा प्रकरण वर्तमान में भी है, तो उन्हें अवगत कराया जा सकता है, उक्त का तत्काल निस्तारण किया जाएगा। ज्वाइंट कमिश्नर एस आई बी वाणिज्य कर विभाग द्वारा उद्यमियों को आश्वस्त किया गया कि यदि उन्हें कोई समस्या है तो 72 3500 1205 पर सम्पर्क कर सकते हैं। बैठक में उपस्थित औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अनुरोध किया गया कि पूर्व जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में वाणिज्य कर विभाग के किसी भी सचल दस्ते की गाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में अंदर न जाए। ज्वाइंट कमिश्नर एस आई बी वाणिज्य कर विभाग द्वारा सभी उद्यमियों को आश्वस्त किया गया कि सचल दस्ते की कोई भी गाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में अंदर वाहनों की चेकिंग नहीं करेगी। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में टीबी रोग के मरीजो की संख्या बढ़ रही है, औद्योगिक संगठन अपने क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों में टीबी रोग एवं कोविड-19 की रोकथाम हेतु आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करें तथा जिलाधिकारी द्वारा सभी औद्योगिक संगठनों एवं जनपद की वृहद एवं निर्यातक इकाइयों से अपील की गई कि वे जनपद में टीबी रोग से ग्रसित कुछ रोगियों को गोद लें, जिससे उनका उपचार एवं देखभाल आसानी से हो सके। अतिरिक्त एजेंडा बिंदुओं पर मुख्य विकास अधिकारी, गाज़ियाबाद विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा विभागवार चर्चा की गई। समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि वे समस्त प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभावी निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में चीफ वेटनरी ऑफिसर गाजियाबाद द्वारा सभी औद्योगिक संगठनों से अपील की गई कि वे जनपद में निराश्रित पशुओं को भूसा उपलब्ध कराने में प्रशासन का सहयोग करें। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार द्वारा सभी औद्योगिक संगठनों से अपील की गई कि वे उक्त निराश्रित पशुओं को अपनी स्वेक्षा के अनुसार भूसा उपलब्ध करा दें। संगठनों द्वारा संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि उनकी ओर से यथासंभव मदद की जाएगी। बैठक में क्षेत्राधिकारी पुलिस गाजियाबाद, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा राकेश कुमार झा, अधीक्षण अभियंता विद्युत सिद्धार्थ मिश्रा, ज्वाइंट कमिश्नर एस आई बी वाणिज्य कर विभाग, उप श्रम आयुक्त रवि श्रीवास्तव, जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा जनपद के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। अंत में सभी औद्योगिक संगठनों तथा अधिकारियों को बैठक में प्रतिभाग हेतु धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन किया गया।