जाट कोम को मजबूत करने के लिए विशेष प्रतिनिधि दल बिजनौर में प्रस्थान करेगा
धारा न्यूज जाट कौम के अग्रणी नेता व राष्ट्रीय व्यापार मंडल (रजि०) के जिलाध्यक्ष (गौतमबुद्ध नगर उ०प्र०) चौधरी विक्रम सिंह धनखड़ जी के नेतृत्व में भी जिला गौतमबुद्ध नगर व नोएडा से समारोह में जाट कौमी भाईचारा को मजबूत करने के लिए विशेष प्रतिनिधि दल बिजनौर में आयोजित होने वाले "जाट बौद्धिक सम्मेलन" के लिए प्रस्थान करेगा। जिनमें विशेष तौर पर सत्यवीर सिंह धांगड़, मनोज फौजदार, हरी सिंह नरवार, एडवोकेट आदित्य प्रताप सिंह धनखड़, योगेन्द्र सिंह पंवार आदि युवा भी शामिल रहे। जाट संस्कृति कुम्भ" में जम्मू के पूर्व मेयर, जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यमंत्री व प्रदेश जाट महासभा अध्यक्ष चौ० मनमोहन सिंह जी सम्मान देकर स्वागत करते हुए व अमर उजाला के बिजनौर संपादक चौधरी राजेन्द्र सिंह जी प्रतीक चिन्ह देकर नोएडा से पधारे प्रमुख व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ता चौ० विक्रम सिंह धनखड़ जी को "सभ्यता, संस्कृति वैवाहिक" विषय पर सम्बोधन के लिए सम्मानित किया गया। जहां मंच पर पूर्व जज हाई कोर्ट चौ०आर.ए. सिंह जी, दिल्ली मैट्रो मैन चौ० मंगू सिंह गुड़गांव कमिश्नर पी.एफ. चौ०सिध्दार्थ सिंह जी, पूर्व कमिश्नर चौ०एस.के.वर्मा जी चौ०वी.के. पंवार जी, प्रमुख व्यापारी चौ०एस.के.राणा , राजस्थान से चौधरण मनोज डागर , जाट रत्न पत्रिका संपादक चौ०जसबीर सिंह मलिक आदि कौमीअभिभावकों ने मंच की शोभा बढ़ाई।
local news :
local news :
local news :
local news :
local news :
local news :