आनंद हॉस्पिटल की अवैध पार्किंग समेत अतिक्रमणकारियों पर चला महाबली
धारा न्यूज़ सचिन पवार मेरठ मेरठ नगर निगम की टीम की लगातार अतिक्रमण के खिलाफ हो रही कार्रवाई के चलते नगर निगम की टीम ने बुधवार को गढ़ रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल समेत अतिक्रमणकारियों अतिक्रमण पर महाबली चला दिया। और कड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम ने सड़कों पर होटल ढाबे और चाय की दुकान खोके समेत आनंद हॉस्पिटल के सामने बनी अवैध पार्किंग को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के चलते गुस्साए अतिक्रमणकारियों ने प्रवर्तन दल की टीम के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की की है। मामले को बढ़ता देख अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही टीम ने थाना मेडिकल पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख अतिक्रमण कारी अपना सामान खुद सड़कों से हटाने लगे । टीम की इस कार्रवाई के चलते आसपास अतिक्रमणकारियों ने भी अपना सामान खुद ही हटाना शुरू कर दिया। आनंद हॉस्पिटल में मरीजों के तीमारदारों से पार्किंग के नाम पर लाखों की वसूली का जिम्मेदार कौन? बुधवार को चले नगर निगम के महाबली आनंद ने हॉस्पिटल की अवैध पार्किंग की भी पोल खोल दी। आनंद हॉस्पिटल की अवैध पार्किंग से लाखों रुपए मरीजों के तीमारदारों से कमाए जाते थे। लेकिन यह भी साफ नहीं हो पाया है। इस अवैध पार्किंग पैसा कौन वसूली करता था।
local news :
local news :
local news :
local news :
local news :
local news :