धारा न्यूज़

आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज में विश्व तंबाकू निषेध सप्ताह मनाया गया।

धारा न्यूज आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलिज, गाजियाबाद मे दिनांक 25 मई से 31 मई, 2022 तक विष्व तंबाकू निषेध सप्ताह मनाया गया। जिसका विषय ‘‘पर्यावरण की रक्षा करें‘‘ था। इस वर्ष की थीम का उद्देष्य तंबाकू के कारण पर्यावरणीय प्रभाव (खेती, उत्पादन और वितरण से लेकर अपशिष्ट प्रबंधन तक) के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना है, जिससे तंबाकू उपयोगकर्ताओं को छोड़ने का एक अतिरिक्त कारण मिल सके। यह सप्ताह दुनिया भर में तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों और मौतों को कम करने के लिये भी मनाया जाता है। इस अवसर पर आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज ने मरीजों, छात्रों और दंत चिकित्सकों को प्रेरित करने के लिये पूरे एक सप्ताह के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रमों की श्रंृखला में ग्रामीण गांवों में और संस्थान की डेन्टल ओ0पी0डी0 में रोगियों के लिये नुक्कड़ नाटक, सी0ओ0टी0पी0ए0 अधिनियम के संबंध में गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों पर विक्रेताओं को संवेदशील बनाना, सिहानी और रावली में मौखिक कैंसर की जांच के लिये षिविर लगाये गये। इसके साथ ही दंत चिकित्सकों के लिये एक राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन भी किया गया जिसकी वक्ता डॉ0 स्तुति भार्गव थी। इसी क्रम में अर्थला गाजियाबाद में आशा और आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं को तंबाकू के बारे में जानकारी दी गयी और संस्थान की डेन्टल ओ0पी0डी0 मे आये मरीजों को तंबाकू के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। संस्थान द्वारा सोशल मीडिया अभियान का आयोजन तंबाकू के उपयोग के हानिकारक और घातक प्रभावों और सेकेंड हैंड स्मोक एक्सपोजर के बारे में जागरूकता पर ध्यान केंद्रित किया गया। । इसके साथ ही संस्थान के बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 के विद्यार्थियों के लिए कैप्शन प्रतियोगिता एवं ई0 पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। अंत में विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागियों ने आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।