सोसायटी में अवैध अतिक्रमण की मुख्यमंत्री से की शिकायत
धारा न्यूज गाजियाबाद। गुलमोहर एन्क्लेव में अवैध अतिक्रमण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम शिकायतों के बावजूद भी अतिक्रमणकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और ना ही अतिक्रमण को हटा रहे हैं। ऐसे ही एक अतिक्रमणकारी दुकानदार की शिकायत गुलमोहर एन्क्लेव एसपी-2/201निवासी गौरव बंसल ने सोसायटी में दुकान करने वाले एक दुकानदार की शिकायत, जिलाधिकारी, जीडीए व मुख्यमंत्री से की है। मंगलवार को गौरव ने स्वयं जाकर एक शिकायती पत्र अतिक्रमण करने वाले दुकानदार के खिलाफ जीडीए कार्यालय तथा जिलाधिकारी कार्यालय में दिया। इसके साथ ही शिकायती पत्र की एक प्रति उन्होंने स्पीड पोस्ट से मुख्यमंत्री को भी भेजी है। गौरव ने शिकायती पत्र में दुकानदार द्वारा दुकान के आगे अवैध रूप से सामान फैलाने तथा अवैध रूप से दुकान में एक खिड़की खोलने की शिकायत की है।
local news :
local news :
local news :
local news :
local news :
local news :