एसएसपी का पद संभालने के साथ ही श्री मुनिराज ने अपराधियों का सफाया करना कर दिया शुरू अजय गुप्ता समाजसेवी
धारा न्यूज विधानसभा चुनावों के दौरान अपराधिक गतिविधियां अचानक तेज हो गई थी,अपराधियों ने सोचा कि बाबा जी की सत्ता पलट जाएगी,और हम फिर से मनमानी करने पर आ जाएंगे,पर उत्तर प्रदेश की जनता ने,बाबा योगी नाथ को सिर माथे पर बैठा कर,फिर से मुख्यमंत्री की सीट पर कायम कर दिया,जिसका असर ऐसा हुआ बाबाजी और पुलिस प्रशासन के खौफ से अपराधियों गैंगस्टरो माफियाओं में हड़कंप मच गया,जिला गाजियाबाद मैं स्थाई रूप से पुलिस कप्तान का कार्यभार संभालने के साथ ही,एसएसपी मुनिराज ने शहर वासियों को ऐसा तोहफा दे डाला,जिससे व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई,पुलिस कप्तान और उनकी पूरी टीम ने अपराधियों पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया,और अपराधों का ग्राफ एकदम नीचे गिरना शुरू हो गया,ऐसे पुलिस कप्तान और उनकी पूरी टीम को व्यापारी और शहर की जनता शुभकामनाएं देती हैं,और उनका वंदन अभिनंदन करते हैं,और आशा करती हैं अपराधियों से मुक्त गाजियाबाद जल्दी होगा।
local news :
local news :
local news :
local news :
local news :
local news :