धारा न्यूज़

एआईएमआईएम गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा ने सकील मलिक महानगर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी

धारा न्यूज पंडीत मनमोहन झा गामा ने कहा की देश को जरूरत है सच हक की बात कहने वाला,ईमानदार नेता बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी जी की,देश व संविधान हित की रक्षा हेतु ऑल इंडिया मजलिस ए इतहादुल मुस्लमीन से जुड़े। मनोनयन पत्र देने वालो में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष डा मेहताब अली,नौमान मलिक,साबिर भाई, शाहिद सैफी,हाजी यासीन इदरीसी मौजूद रहे।